अल्मोड़ा। यहां दन्या क्षेत्र में एक व्यक्ति को अपनी कोविड 19 संक्रमण की मेडिकल रिपोर्ट को छुपाना बहुत भारी पड़ा। पुलिस ने उसके विरूद्ध महामारी अधिनियम लगाने के साथ ही विविध धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया है।
पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार आज थाना दन्या में केश चन्द्र पुत्र अम्बादत्त (गैराड़ पटवारी) द्वारा प्रताप सिंह उम्र 33 वर्ष पुत्र लक्षम सिंह निवासी ग्राम गरूड़ा, थाना दन्या के विरूद्ध अपनी मेडिकल रिपोर्ट कोरोना पाॅजेटिव आने के सम्बन्ध में सूचना किसी भी सम्बन्धित अधिकारी को न देने पर अभियोग पंजीकृत कराया गया। थानाध्यक्ष दन्या सन्तोष तिवारी ने बताया प्रताप सिंह उपरोक्त दिल्ली में 02 जून 2020 को अपना मेडिकल चैकप करा कर 3 जून को वापस अपने गाॅव गरूड़ा दन्या आया। मेडिकल रिपोर्ट कोरोना पाॅजेटिव प्राप्त होने पर इसके द्वारा किसी भी सम्बन्धित अधिकारी को अवगत नहीं कराया गया तथा अपनी मेडिकल रिपोर्ट छुपाते हुए अन्य लोगों की जान को भी खतरे में डालने का इसके द्वारा प्रयास किया गया। जिसके दृष्टिगत प्रताप सिंह उपरोक्त के विरूद्ध थाना दन्या में धारा- 188/269/270/ 271/307 भादवि, 51(ख) आपदा प्रबन्धन अधिनियम, 2/3 महामारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। प्रताप सिंह को बेस हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
बड़ी ख़बर : कोरोना पॉजिटिव को बहुत महंगा बड़ा रिपोर्ट छुपाना, 307 का मुकदमा दर्ज
अल्मोड़ा। यहां दन्या क्षेत्र में एक व्यक्ति को अपनी कोविड 19 संक्रमण की मेडिकल रिपोर्ट को छुपाना बहुत भारी पड़ा। पुलिस ने उसके विरूद्ध महामारी…