सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वर
सोमेश्वर तहसील अंतर्गत गत रात्रि कुछ क्षेत्रों में अतिवृष्टि ने फिर नुकसान का मुंह दिखाया है। रनमन—ताकुला मोटरमार्ग की सूरत बिगड़ गई है। यहां तक कि पुल तक मलबे से पट गया है। वहीं रनमन क्षेत्र के गांवों की पेयजल व सिंचाई योजनाओं तथा खेतों व रास्तों को काफी क्षति पहुंची है।
गत रात्रि रनमन क्षेत्र के बजेल, पाया, मोकाली, बेड़गांव, नौगांव, निरई आदि क्षेत्रों में अतिवृष्टि ने कहर बरपाया है। कृषि भूमि, पेयजल व सिंचाई योजनाओं, रास्ते व चैकडैम क्षतिग्रस्त हो गए हैं। टूटफूट व मलबा आने से कृषि भूमि बर्बाद हुई है। गांवों में पेयजल संकट पैदा हो गया है। भाजपा कार्यकर्ता लाल सिंह बजेठा ने बताया कि इसकी सूचना तहसील प्रशासन व राज्यमंत्री रेखा आर्या को दे दी गई है। मंत्री के निर्देश पर तहसील प्रशासन व लोनिवि की टीम नुकसान के आकलन में जुट गई है।
अतिवृष्टि से टूटफूट होने और मलबा आने से रनमन—ताकुला मोटरमार्ग की दशा खराब हो गई है। पूरी सड़क मलबे से सनी है। दड़मिया पुल तक मलबे से पट गया है। राजीव गांधी आल इंडिया कांग्रेस के प्रदेश महासचिव प्रकाश बिष्ट ने कहा है कि पूर्व से ही सड़क की दुर्दशा के बारे में शासन—प्रशासन को अवगत कराया जा चुका है, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया। अब गत रात्रि भारी बारिश से सड़क की ज्यादा खतरनाक हो गई है।
उत्तराखंड कोरोना मुक्ति की तरफ : आज 1614 मरीजों ने जीती जंग, 287 नए मामले, जानें अपने जिले का हाल
उत्तराखंड ब्रेकिंग : शासन ने 2 आईएएस व 10 पीसीएस के किये तबादले व पदानाम परिवर्तन
ब्रेकिंग न्यूज़ : उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा का रिजल्ट ऐसे होगा तैयार, जारी हुआ नया आदेश
फाइजर का दावा – कोविड-19 के सभी स्वरूपों पर कारगार है कंपनी की वैक्सीन