अभियान में जुटे 1300 लोग
सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी/बेतालघाट
जीवनदायनी शिप्रा नदी पर आज नगर पालिका परिषद भवाली के तत्वाधान में एक वृहद स्वच्छता अभियान चला। इस दौरान कुल 11 कुंतल कचरे का निस्तारण विभिन्न टीमों के सहयोग से किया गया।
उल्लेखनीय है कि बेहतर सफाई के लिए क्षेत्र को अलग—अलग सेक्टरों में बांटा गया था। जन सहभागिता के साथ इस अभियान का संचालन किया गया।
नगर पालिका परिषद भवाली को तमाम सेक्टरों में सफाई के लिए विभाजित किया गया था। साथ ही विकास खंड बेतालघाट में अवस्थित ग्रामीण क्षेत्र के लिए विभिन्न सेक्टर बनाये गये थे।
सेक्टर-1 :— चाय बागान श्यामखेत से रामगढ तिराहे तक।
सेक्टर-2 :— रामगढ तिराहे से भवाली चैराहे तक।
सेक्टर-3 :— रामगढ तिराहे से घोडाखाल रोड, उजाला तक।
सेक्टर-4 :— रामगढ रोड तिराहे से मुख्य बाजार भवाली तक।
सेक्टर-5 :— मुख्य बाजार भवाली से शमशानघाट भवाली तक।
सेक्टर-6 :— मल्ला निगलाट से कैंची मन्दिर तक।
सेक्टर-7 :— कैची मन्दिर से पाडली पुल तक।
सेक्टर-8 :— पाडली पुल से धूना पुल तक।
सेक्टर-9 :— धूना पुल से रामगढ जल विद्युत परियोजना तक। सेक्टर-10 :— रामगढ जल विद्युत परियोजना से फ्राग प्वाइंट/झूला पुल तक।
सेक्टर-11 :— फ्राग प्वाइंट, झूला पुल से छडा खैरना पुल तक।
स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में डीआरडीए विकास भवन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों, नगर पालिका परिषद भवाली, विकास खंड बेतालघाट के साथ ही जनप्रतिनिधियों, पर्यावरण मित्रों, स्वयं सहायता समूहों, युवक मंगल दलों, महिला मंगल दलों के सदस्यों में जगदीश नेगी, अध्यक्ष शिप्रा कल्याण समिति, स्कूली बच्चों, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों सहित लगभग 1300 लोग शामिल थे। जिन्होंने लगभग 11 कुंतल कूड़े का निस्तारण किया।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान त्रिभुवन पाठक, ग्राम विकास अधिकारी रविनंदन आर्या, पटवारी जया, पटवारी विजय, संजय, ओपी पांडेय आदि मौजूद रहे।
विभागीय कर्मचारियों ने लोगों को स्वस्थ रहने के गुर सिखाए