बिग ब्रेकिंग : महिला का उठा ले गया तेंदुआ, शव बरामद

सीएनई रिपोर्टर, भवाली। वन विभाग के भवाली रेंज अंतर्गत नौकुचियाताल क्षेत्र की ग्राम पंचायत सिलौटी में आज सोमवार शाम एक भयानक हादसा हो गया। यहां…

Throwing dust in everyone's eyes, leopard came again secretly

सीएनई रिपोर्टर, भवाली। वन विभाग के भवाली रेंज अंतर्गत नौकुचियाताल क्षेत्र की ग्राम पंचायत सिलौटी में आज सोमवार शाम एक भयानक हादसा हो गया। यहां मवेशियों के लिए चारा लेने गई एक महिला को तेंदुआ उठा ले गया। सर्च टीम ने महिला का अधखाया शव बरामद कर लिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सांगुड़ी सिलोटी गांव नौकुचियाताल निवासी लीला देवी (50 साल) पत्नी स्व. नरोत्तम आर्य आज एक अन्य महिला के साथ जंगल में चारा लेने जा रही थी। इसी बीच अचानक घात लगाए बैठे तेंदुए ने उन पर हमला बोल दिया। और घसीटते हुए घने जंगल को ले गया।


इस दौरान दूसरी महिला ने किसी तरह अपनी जान बचाई और भागकर घटना की जानकारी गांववालों को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारियों को सूचित किया गया और वन क्षेत्राधिकारी विजय मेलकानी के नेतृत्व में वन कर्मियों की टीम घटना स्थल पर भेजी गई। करीब एक किमी अंदर महिला का शव बरामद कर लिया गया है। इधर वन क्षेत्राधिकारी विजय मेलकानी ने बताया कि मामला लैपर्ड के हमले का है। जरूरी कार्रवाई की जा रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *