सीएनई रिपोर्टर, देहरादून
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से एक बड़ी ख़बर आ रही है। बताया जा रहा है कि गत दिवस छात्रा की गोली मार हत्या करने वाला छात्र पुलिस के हत्थे चढ़ गया है।
जानकारी के अनुसार हत्या के आरोपी छात्र आदित्य तोमर को आईएसबीटी से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक पिस्टल भी बरामद की है, जिसका प्रयोग उसने छात्रा की हत्या करने में किया था।
ज्ञात रहे कि हरिद्वार ज्वालापुर निवासी कृष्णाननगर की छात्रा वंशिका बंसल पुत्री अशोक बंसल यहां दून में कॉलेज हास्टल में रहती थी। गुरुवार शाम अपनी सहेली ममता के साथ कॉलेज हास्टल के बाहर एक दुकान में समान खरीद रही थी। तभी सहपाठी आदित्य तोमर निवासी सुन्दरवाला रायपुर देहरादून अपनी बाइक पर वहां पहुंचा और छात्रा वंशिका को जबरन खींचकर बाइक पर बैठाने लगा। वंशिका ने विरोध किया तो आदित्य ने तमंचे से उसके सीने में गोली मार दी और बाइक व तमंचा छोड़कर फरार हो गया। वंशिका की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या को अंजाम देकर आदित्य फरार हो गया था। तब से पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी। बताया यह जा रहा है कि वंशिका बंसल (19 साल) सहस्त्रधारा रोड स्थित Siddharth Institute of Pharmacy College से डी-फार्मा कर रही थी। वंशिका फस्ट ईयर की छात्रा थी और हॉस्टल में रह रही थी। गुरुवार शाम को वो अपनी दोस्त के साथ किसी काम के लिए हॉस्टल से बाहर आई थी, तभी आरोपी छात्र ने तमंचे से गोली मार उसकी हत्या कर दी। वह छात्रा से एकतरफा प्यार किया करता था। समाचार लिखे जाने तक पुलिस के खुलासे व मामले के विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।