सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी
अल्मोड़ा के बाद अब निकटवर्ती सुयालबाड़ी, ओखलकांडा व नथुवाखान में भी अब तक का सबसे बड़ा कोरोना विस्फोट हुआ है। क्षेत्र में कुल 111 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। प्रभारी चिकित्साधिकारी रामगढ़ डॉ. गौरव कांडपाल और प्रभारी चिकित्साधिकारी सुयालबाड़ी डॉ. सत्यवीर ने सीएनई को बताया कि आज सुयालबाड़ी में सबसे बड़ा कोरोना विस्फोट हुआ है, जिनमें आधे दर्जन के करीब मेडिकल स्टॉफ भी संक्रमण की चपेट में आ गया है। एक महिला चिकित्सक भी संक्रमित हो चुकी है। सुयलाबाड़ी में कुल 56 केस आये हैं, जिनमें से छीमी—मटेला से 50 लोग संक्रमित हुए हैं। इसके अतिरिक्त नथुवाखान से 23 तथा ओखलकांडा से 32 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इतनी बड़ी संख्या में संक्रमित मिलने के बाद जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मच गया है। मेडिकल टीम अब कोरोना संक्रमितों को आइसोलेशन में भेजने की तैयारी कर रही है। प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की टीम जरूरी कार्रवाई करने में जुटी हुइ है। आज पाये गये कोरोना सक्रमितों में एक 4 साल की बालिका से लेकर 72 साल के बुजुर्ग तक शामिल हैं। संक्रमितों में युवाओं की भी अच्छी—खासी तादात है। जिससे यह प्रमाणित हो रहा है कि कोरोना हर आयु वर्ग के लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है।