एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा चलाये जा रहे ‘आपरेशन नया सवेरा’ के तहत आज पुलिस और एसओजी टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसओजी प्रभारी नीरज भाकुनी एवं थानाध्यक्ष लमगड़ा सुनील सिंह बिष्ट की संयुक्त टीम ने दो युवकों से 5 किलो 16 ग्राम चरस बरामद की है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसओजी अल्मोड़ा एवं लमगड़ा की पुलिस टीम द्वारा मौरनौला वन विभाग से आगे शहरफाटक के नजदीक वाहन चैकिंग की जा रही थी। इस दौरान स्कूटी संख्या यूके-04-वाई- 7015 को चैक किये जाने पर स्कूटी में सवार दो युवकों के कब्जे से 05 किलो 16 ग्राम चरस (कीमत 5 लाख 16 हजार रूपये) बरामद कर दोनों को गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष लमगड़ा सुनील सिंह बिष्ट ने बताया कि चैकिंग के दौरान उन्हें बिना हेलमेट के एक स्कूटी जिसमें दो लोग सवार थे आते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें कागजात दिखाये जाने के लिए रोका और नाम—पता पूछा। इस दौरान चालक डिग्गी को खोलकर कागज दिखाने लगा। पुलिस की नजर डिग्गी में रखे एक थैली पर गयी। पूछने पर दोनों घबरा गये। चैकिंग में थैली में से चरस बरामद हुई। अभियुक्तों की पहचान पवनेश कुमार (उम्र-26 वर्ष) पुत्र शेरी राम निवासी ग्राम गलनी, पोस्ट कालागर, तहसील-धारी मुक्तेश्वर, नैनीताल तथा टीकम सिंह चिलवाल (उम्र- 19 वर्ष) पुत्र भूपाल सिंह चिलवाल निवासी ग्राम चमोली पोस्ट बडौन, तहसील- धारी, मुक्तेश्वर, नैनीताल के रूप में हुई है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष लमगड़ा सुनील सिंह बिष्ट, प्रभारी एसओजी नीरज भाकुनी, उनि मोहन सोन एसओजी, उनि गौरव जोशी चौकी प्रभारी जैती, कानि हरीश राठौर, नीरज शाही, राजेन्द्र वर्मा व एसओजी के दीपक खनका शामिल थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा नशे के तस्करों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु उन्हें एक हजार रूपये के नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।
गिरफ्तार युवकों में एक कालेज छात्र
पूछताछ पर दोनों ने बताया कि उन्होने अपने गांव एवं जंगलों से चरस एकत्र की तथा अधिक लाभ प्राप्त करने हेतु हल्द्वानी बेचने हेतु ले जा रहे थे। जिसमें से पवनेश हल्द्वानी के एक होटल में काम करता है तो टीकम सिंह पतलोड के काॅलेज से बीए में अध्ययनरत है। पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ धारा8/20/60 एनडीपीसी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर दिया है।