AlmoraCovid-19Uttarakhand
Big Breaking : अल्मोड़ा में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, 15 की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, एक्टिव केस 41, बाहरी जनपदों से आए 11 लोग भी पाये गये संक्रमित
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अल्मोड़ा में लंबी शांति के बाद आज फिर कोरोना ने अपना दायरा बढ़ाया है। आज जिले में कुल 15 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। आज संक्रमण की चपेट में आये लोगों में दो अल्मोड़ा लोकल के हैं तथा एक—एक केस द्वाराहाट और भिकियासैंण से हैं। वहीं लोधिया बैरियर में पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की सतर्कता भी काम आई है। यहां बाहरी जनपदों से आए 11 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आज की तारीख तक यहां कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 3425 पहुंच चुका है, जबकि वर्तमान में एक्टिव केस 41 हैं।
उत्तराखंड कोरोना अपडेट : राज्य में 1100 से ऊपर नए मरीज, पांच की मौत
Accident : अल्मोड़ा—हल्द्वानी एनएच पर पिकअप से जा भिड़ा डम्पर, चालक गम्भीर, हल्द्वानी रेफर