अल्मोड़ा से हल्द्वानी जा रही कार, कैंचीधाम के पास हुआ हादसा
नैनीताल/अल्मोड़ा। उत्तराखंड में एक भीषण सड़क हादसे में अल्मोड़ा के तीन वरिष्ठ शिक्षक नेताओं की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। यह हादसा तब हुआ जब अल्मोड़ा से हल्द्वानी जा रही बारात की कार महिंद्रा XUV500 कैंची धाम के निकट रातिघाट के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। मृतकों में एजुकेशनल मिनिस्टीरियल ऑफिसर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष पुष्कर सिंह भैसोड़ा के साथ-साथ राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष संजय बिष्ट और महामंत्री सुरेंद्र भंडारी शामिल हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, यह हृदय विदारक घटना नैनीताल-भवाली खैरना अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर शाम लगभग 6 बजे हुई। अल्मोड़ा के हौलबाग से चार शिक्षक एक बारात में शामिल होने के लिए हल्द्वानी की ओर जा रहे थे।
बताया जा रहा है कि कैंची धाम के निकट बारातियों ने अपनी महिंद्रा XUV500 (Mahindra XUV500) को चाय की दुकान के पास खड़ी की थी। संभावना जताई जा रही है कि कार को न्यूट्रल छोड़कर हैंड ब्रेक लगाना भूल गए, जिसके कारण वाहन पीछे की ओर लुढ़क गया और अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा।
हादसे की सूचना मिलते ही खैरना पुलिस और एस.डी.आर.एफ. (SDRF) की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया। टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला और खैरना पुलिस के हवाले किया। दुर्भाग्यवश, चार बारातियों में से तीन की मौके पर ही मौत हो गई। एकमात्र घायल व्यक्ति मनोज कुमार को भवाली सी.एच.सी. सेंटर भेजा गया है।
मृतकों की पहचान:
- पुष्कर सिंह भैसोड़ा: प्रदेश अध्यक्ष, एजुकेशनल मिनिस्टीरियल ऑफिसर्स एसोसिएशन
- संजय बिष्ट: अध्यक्ष, राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ
- सुरेंद्र भंडारी: महामंत्री, राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ, हवालबाग
इस दर्दनाक हादसे से पूरे शिक्षा विभाग और अल्मोड़ा के कर्मचारी वर्ग में शोक की लहर है।


