AccidentNationalUttar Pradesh

यूपी में बड़ा हादसा : बॉयलर फटने से लेंटर गिरा, 7 की मौत; 16 घायल

मेरठ| उत्तर प्रदेश के मेरठ में शुक्रवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। पूर्व विधायक के कोल्ड स्टोर का बॉयलर फट गया। जिससे लेंटर भरभरा कर गिर गया। इसके नीचे 27 मजदूर दब गए। जबकि 7 मजदूरों की मौत हो गई है। कोल्ड स्टोर में अमोनिया का रिसाव भी हुआ है। इसकी वजह से कई मजदूर बेहोश हो गए।

16 घायलों को मलबे से निकालकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस, फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ की टीम ने देर रात तक रेस्क्यू किया। कमिश्नर, डीएम, एसएसपी, एडीएम सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम, सीएमओ और एसपी सिटी मौके पर पहुंचे। इनके अलावा केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान, पूर्व विधायक संगीत सोम भी मौके पर पहुंचे। इलाके में अफरा-तफरी का माहौल रहा।

दोपहर 2 बजे हुआ हादसा

बसपा के पूर्व विधायक चंद्रवीर सिंह का दौराला में शिव शक्ति के नाम से कोल्ड स्टोरेज है। कोल्ड स्टोर काफी समय से बंद था। आज ही काम शुरू करने के लिए जम्मू कश्मीर से मजदूरों को बुलाया गया था। पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार दोपहर 2 बजे कोल्ड स्टोर में बॉयलर फट गया। जिससे अमोनिया गैस का रिसाव पूरे कोल्ड स्टोर में हो गया। गैस रिसाव होने से कुछ मजदूर बेहोश हो गए। इसी बीच कोल्ड स्टोरेज की छत भी गिर गई, जिसमें 27 मजदूर मलबे में दब गए। 2 की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया। मलबा हटाया गया तो 5 अन्य मजदूरों की मौत की जानकारी हुई।

11 एम्बुलेंस मजूदरों को ले जाने के लगाई गईं

हादसे के बाद मौके पर दर्जनों एम्बुलेंस और आला अधिकारी पहुंचे। लगभग 11 एम्बुलेंस मलबे में दबे मजदूरों को लेकर मेरठ पहुंची। 9 फायर ब्रिगेड की टीमों ने बचाव कार्य शुरू किया। 2-3 जेसीबी से मलबा हटाकर दबे हुए मजदूरों को बाहर निकाला गया। एम्बुलेंस को तेजी से निकालने के लिए सड़क पर भी जगह-जगह पुलिसकर्मी तैनात रहे।

4 लोग अभी मलबे के नीचे दबे हुए हैं

दरौला हॉस्पिटल से रेस्क्यू के लिए अजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि 15 गाड़ियां लगी हुई हैं। सभी गाड़ियां आ-जा रही हैं। 2 बजे सूचना मिली थी कि बिल्डिंग गिर गई है। 30 लोग रेस्क्यू में लगे हुए हैं। 11 लोग मिल चुके हैं। 4 लोग अभी मलबे के नीचे दबे हुए हैं। हादसे में सूरज, सुदेश, दयामलाल, काकाराम, रमेश, कालू, रिषिपाल, राज सिंह, पवन और यशपाल आदि घायल हुए हैं। इन सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रात 10 बजे तक चला रेस्क्यू

रात 10 तक रेस्क्यू किया गया। घटनास्थल से सारा मलबा हटा दिया गया है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमों को वापस भेज दिया गया है। हादसे के सभी घायलों को एलएलआरएम मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पहले घायलों को एसडीएस ग्लोबल अस्पताल, फ्यूचर अस्पताल और मेडिकल अस्पताल में भेजा गया था, लेकिन अब एसडीएस और फ्यूचर इन दोनों अस्पतालों में भर्ती घायलों को भी मेडिकल में ही शिफ्ट कर दिया गया है।

पूर्व विधायक की बेटी बोलीं- आज ही शुरू हुआ था काम

कोल्ड स्टोर के मालिक पूर्व विधायक चंद्रवीर सिंह की बेटी मनीषा अहलावत ने बताया कि कोल्ड स्टोर पर आज ही कर्मचारियों ने काम शुरू किया था। हादसे के बाद चंद्रवीर की तबीयत खराब हो गई है, जिसके कारण वह मौके पर नहीं पहुंच पा रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री ने कहा- मुआवजे के लिए सरकार से बात की जाएगी

केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि यह बड़ा हादसा है। कई लोगों की मौत हुई है। सब बाहर के रहने वाले थे। ये भी नहीं पता है कि कोई मलबे में है या नहीं। प्राथमिकता यही है कि घायलों का इलाज हो। 12 लाेग निकाले गए हैं। 4 की मौत हो चुकी है। 8 लोग ठीक हैं। मुआवजे के लिए सरकार से बात की जाएगी।

डीएम बोले- सभी 27 लोगों को किया गया रेस्क्यू

डीएम दीपक मीणा ने बताया कि 27 लोग काम कर रहे थे। सभी को रेस्क्यू कर लिया गया है। कुल 7 लोगों की मौत हुई है। बाकी की हालत ठीक है। सभी जम्मू कश्मीर और ऊधमपुर जिले के थे। सभी के परिजनों को सूचना दी जा रही है। हादसे की वजह जानने के लिए कमेटी बनाई गई है। रिपोर्ट आने पर हादसे की वजह पता चलेगी।

कोल्ड स्टोरेज के मालिक चंद्रवीर और उनके बेटे को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पुलिस विस्फोट के कारणों की जांच कर रही है और मालिक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

उत्तराखंड : बिस्किट-चिप्स लेने गए छात्र पर दुकानदार ने झोंक दिया फायर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
error: Content is protected !!
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती
News Hub