आरोपी महिला की गिरफ्तारी नहीं होने पर काटा हंगामा
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः नगर से लगे घिरौली जोशीगांव में तीन बच्चों समेत मां की मौत के मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद भी आरोपी महिला की गिरफ्तारी नहीं होने से परिजनों में आक्रोश उभर आया है। आज मृतका का पति भूपाल राम व अन्य परिजन उसकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर कोतवाली पहुंचे, जहां उन्होंने हंगामा किया। उन्होंने आरोपी महिला पर घर से सिलेंडर उठाने, बर्तन ले जाने समेत कई आरोप लगाए हैं। पुलिस के समझाने और आश्वासन के बाद वह घर वापस लौटे।
मालूम हो कि गत 18 मार्च की रात घिरौली में एक महिला समेत उसके तीन बच्चों की संदिग्ध मौत हो गई थी। जांच में पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला। जिसमें दबाव डालने वालों समेत कई अनय मामलों का जिक्र किया गया है। इसके बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 306 के तहत रीमा निवासी महिला नीमा देवी व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। लेकिन अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर मृतका के पति भूपाल राम, ससुर हरी राम तथा देवर मनोहर राम ने कड़ी आपत्ति जताई है। परिजन बुधवार को कोतवाली में धमक गए। यहां भूपाल राम ने कई देर तक हंगामा किया। आरोपी महिला पर घर से सिलेंडर, बर्तन समेत अन्य सामग्री ले जाने का आरोप लगाया। प्रभारी कोतवाल खष्टी देवी ने बताया कि मामले में अभी जांच चल रही है। जांच के बाद ही गिरफ्तारी होगी। इसके बाद हंगामा कर रहे परिजन जल्द गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी देकर चले गए। उधर चार लोगों की मौत की जांच कर रहे सीओ अंकित कंडारी ने बताया कि अभी पीएम रिपोर्ट नहीं आई है। रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।