गरमपानी/खैरना : क्वारब और खैरना पुलिस का चला सत्यापन अभियान, कटे धड़ाधड़ चालान

खैरना पुलिस चला सत्यापन अभियान गरमपानी/खैरना | खैरना पुलिस का बाहरी मजदूरों के खिलाफ सत्यापन जारी है, आज सोमवार को चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक दिलीप कुमार…




खैरना पुलिस चला सत्यापन अभियान

गरमपानी/खैरना | खैरना पुलिस का बाहरी मजदूरों के खिलाफ सत्यापन जारी है, आज सोमवार को चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक दिलीप कुमार व उनकी टीम ने खैरना, चमडिया, लोहाली, उल गौर रूपसिंह धूरा, गौंणा, जोरासी आदि क्षेत्र में किराएदार मजदूरों का सत्यापन अभियान चलाया।

जहां पुलिस ने एक मकान मालिक का मजदूरों का सत्यापन नहीं कराने पर धारा 83 पुलिस एक्ट में ₹10000 का कोर्ट का चालान किया गया तो वहीं मिशन मर्यादा के अंतर्गत नदियों में गंदगी करने हुड़दंग करने पर 13 व्यक्तियों का धारा 81 पुलिस एक्ट में चालान कर 3250 रुपए जुर्माना वसूल किया गया। पुलिस ने स्थानीय लोगों को तत्काल चौकी खैरना में सत्यापन करने हेतु निर्देशित किया है। उन्होंने कहा, सत्यापन अभियान आगे भी जारी रहेगा।


क्वारब पुलिस ने भी चलाया सत्यापन अभियान

आज सोमवार को एएसआई गोविंदी टम्टा व उनकी टीम ने क्वारब, शीतला, छतोला, सतोली आदि क्षेत्र में किराएदार मजदूरों का सत्यापन अभियान चलाया जिसमें दो ठेकेदारों द्वारा मजदूरों का सत्यापन नहीं कराने पर धारा 83 पुलिस एक्ट में ₹10000 का कोर्ट का व एक पांच हजार का नकद चालान किया गया। वहीं मिशन मर्यादा के अंतर्गत धारा 81 पुलिस एक्ट में चालान कर 1250 रुपए जुर्माना वसूल किया। क्वारब पुलिस ने स्थानीय लोगों व ठेकेदारों को सत्यापन कराने के लिए कहा है। क्वारब पुलिस का सत्यापन अभियान आगे भी जारी रहेगा।

दिल्ली में नाबालिग लड़की की सड़क पर हत्या, चाकू से 20 से ज्यादा वार, 6 बार सिर पर पत्थर पटका


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *