Bhimtal News | भीमताल सिडकुल स्थित एक डीजल फैक्ट्री में शनिवार दोपहर ढाई बजे करीब बड़ा हादसा हो गया। यहां फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। जिसके बाद आनन-फानन में फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची।
फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाने की कोशिशें तेज की। फिलहाल, आग के कारण पूरी फैक्ट्री जलकर पूरी तरह से राख हो गई। आग किन कारणों से लगी इसका पता लगाया जा रहा है। फैक्ट्री के अंदर कोई भी कर्मचारी ना होने की बात सामने आई है।