HomeUttarakhandNainitalभीमताल : अतिक्रमण चिन्हीकरण व हटाने को लेकर 4 सदस्यीय समिति का...

भीमताल : अतिक्रमण चिन्हीकरण व हटाने को लेकर 4 सदस्यीय समिति का गठन

हल्द्वानी/भीमताल। विगत दिनों मूसलाधार वर्षा के कारण भीमताल क्षेत्र में जल-भराव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने विकट हुई स्थिति का संज्ञान लेते हुए बताया कि अतिक्रमण के कारण जलभराव से कलवटों, नालों से सुचारू रूप से पानी की निकासी नहीं हो पाई थी।

चार सदस्यीय समिति का गठन

डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने जलभराव की समस्या को गम्भीरता से लेते हुए कलवटों, नालों की स्थिति एवं इन पर हुए अतिक्रमण को चिन्हित करने हेतु चार सदस्यीय समिति का गठन किया है। समिति में अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग भवाली, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत भीमताल, सचिव जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण द्वारा नामित अभियंता एवं तहसीलदार नैनीताल सदस्य रहेंगे।

जिलाधिकारी गर्ब्याल ने समिति को निर्देश दिये हैं कि समिति भीमताल में कलवटों, नालों को खुलवाये जाने का कार्य सुनिश्चित करेगी तथा जिन स्थानों पर अतिक्रमण हो रखा है उन स्थानों को चिन्हित करते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही सुनिश्चित करेगी।

उत्तराखंड में हरेला पर्व पर सार्वजनिक अवकाश घोषित, स्कूलों में छुट्टी को लेकर आदेश जारी

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments