AccidentBreaking NewsNainitalUttarakhand

भीमताल के लेक्स इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक की कार दुर्घटनाग्रस्त, पत्नी की दर्दनाक मौत – बेटी समेत खुद भी घायल

हल्द्वानी/भीमताल। यहां सोमवार को एक दर्दनाक हादसे में भीमताल के लेक्स इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक की पत्नी की मौत हो गयी है। बताया जा रहा है कि निदेशक अपने परिवार के साथ एक विवाह समारोह में गये थे। सोमवार को वापसी के दौरान रामपुर के पास उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में उनकी पत्नी की मौत हो गई जबकि निदेशक व उनकी पुत्री घायल हो गये। दोनों को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया हैं।

नैनीताल जिले के समस्त अधिकारी/थाना प्रभारी प्रभारियों के टेलीफोन नंबर जारी, आवश्यकता पड़ने पर करें संपर्क

मिली जानकारी के मुताबिक भीमताल के लेक्स इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक एसएस नेगी विगत दिनों अपनी पत्नी संध्या नेगी व पुत्री के साथ एक विवाह समारोह में गये थे। सोमवार को वापसी के दौरान रामपुर के पास अचानक वाहन का स्टेयरिंग लॉक हो गया। वाहन की गति तेज होने के कारण वाहन अनियंत्रित होकर पैराफिट से टकराकर पलट गया। इस हादसे में संध्या नेगी की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि एसएस नेगी और उनकी पुत्री घायल हो गए। जिन्हें पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now

भीमताल : सलड़ी में बह गया ग्रामीण का जलपान गृह, बच्चों ने भागकर बचाई जान

एसएस नेगी मूल रूप से कोटद्वार के रहने वाले हैं। वे यहां भीमताल में लेक्स इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक व प्रधानाचार्य हैं। और वह पूर्व में बिरला स्कूल नैनीताल में गणित के शिक्षक रहे हैं। सेवानिवृत्ति के बाद नेगी ने भीमताल में लेक्स इंटरनेशनल स्कूल खोला है। उनकी पत्नी संध्या नेगी लेक्स इंटरनेशनल स्कूल में कॉमर्स की अध्यापिका थीं। नेगी का एक बेटा है जो वर्तमान में आइलैंड में पढ़ाई कर रहा है। इधर निदेशक की पत्नी संध्या की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं स्कूल परिवार में शोक की लहर है।

नैनीताल जिले में ये मार्ग पूर्णरूप बंद – पहाड़ी इलाकों में सुबह 5 तक वाहनों की आवाजाही पर रोक

उत्तराखंड में 1 महीने के लिए बढ़ा कोविड कर्फ्यू, नई SOP जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती