HomeUttarakhandAlmoraरानीखेत न्यूज : डामरीकरण व आवारा पशुओं की समस्याओं से जूझ रहा...

रानीखेत न्यूज : डामरीकरण व आवारा पशुओं की समस्याओं से जूझ रहा भिकियासैंण, सीएम को भेजा ज्ञापन

सीएनई रिपोर्टर रानीखेत

रानीखेत/भिकियासैंण। बाबा बाड़नाथ सोसाइटी ने एक बार फिर भिकियासैंण नगर पंचायत अंतर्गत बाजार जाने वाले मार्ग में आवारा पशुओं, डामरीकरण के अभाव आदि समस्याओं को उठाया है। संगठन ने तहसीलदार भिकियासैंण के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में कहा है कि शासन व प्रशासन को पूर्व में भी गत वर्ष 28 दिसम्बर 2020 को ज्ञापन दिया गया था। जिसमें मुख्य रुप से भिकियासैंण नगर पंचायत में नीचे बाजार को जाने वाले सड़क के डामरीकरण व आवारा पशुओं की समस्या का उल्लेख था।

उन्होंने कहा कि जहां प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है, वहीं जनता की सुध लेने वाला कोई नहीं है। नगर पंचायत भिकियासैंण में भी भाजपा की ही सरकार है, जिन्हें छोटे से कार्यो के लिए समय-समय पर ज्ञापन व आंदोलनों से ही चेताया जाता रहा है। जिसके सकारात्मक परिणाम भी देखने को आ रहे हैं। अभी जहां एक ओर अच्छी बारिश खेती के लिए वरदान है वहीं भिकियासैंण के किसान आवारा पशुओं से परेशान है।

जिसके निदान के लिए पूर्व में भी काफी बार महिलाओं ने आगे आकर आन्दोलन भी किया है, जबकि नगर पंचायत में आवारा पशु बाड़ा के लिए बार-बार मांग की जाती रही है। ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि प्रशासन उपेक्षा पूर्ण रवैया अपना रहा है। उन्होंने कहा कि जनता को यदि छोटी-छोटी समस्याओं के लिए भी सीएम को अवगत कराना पड़े तो यह अनुचित है। ऐसे जनहित कार्यों में बाधा बने अधिकारियों पर उचित कार्यवाही कर जनता को न्याय मिलना चाहिए।

ज्ञापन देने वालों में सामाजिक कार्यकर्ता लीला बिष्ट, रीना सतपौला, बालम गोस्वामी, दिनेश घुघत्याल, शंकर दत्त फुलारा, विजय लटवाल, राज रौतेला, उमेश चन्द्र शामिल रहे। इधर संस्था ने सांसद अजय टम्टा, विधायक करन माहरा व भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला को भी ज्ञापन की प्रतिलिपि भेजी गई है।

उत्तराखंड कोरोना मुक्ति की तरफ : आज 1614 मरीजों ने जीती जंग, 287 नए मामले, जानें अपने जिले का हाल

सुस्वागतम : कर्तव्यनिष्ठा व ईमानदारी की मिसाल ऋचा सिंह अब सम्भालेंगी हल्द्वानी सिटी मजिस्ट्रेट का चार्च

Almora : धौलादेवी ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने दन्या पेट्रोल पंप पर किया प्रदर्शन, महंगाई को लेकर भाजपा सरकार पर बरसे कांग्रेसी

उत्तराखंड ब्रेकिंग : शासन ने 2 आईएएस व 10 पीसीएस के किये तबादले व पदानाम परिवर्तन

बड़ी ख़बर : हरिद्वार महाकुंभ के दौरान कोविड परीक्षण में विसंगतियां, निजी प्रयोगशालाओं के खिलाफ जांच के आदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ : उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा का रिजल्ट ऐसे होगा तैयार, जारी हुआ नया आदेश

फाइजर का दावा – कोविड-19 के सभी स्वरूपों पर कारगार है कंपनी की वैक्सीन

बड़ी ख़बर, उत्तराखंड : कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में मिला अत्यंत दुर्लभ प्रजाति का सांप, शोध को मिली एक नई दिशा

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub