BageshwarUttarakhand
वाह! ’भविष्य’ ने किया विद्यालय टाॅप, अब देश सेवा में बनाएंगे ’भविष्य’

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
बिड़ला कालेज के छात्र भविष्य खेतवाल ने सीबीएसई की हाईस्कूल परीक्षा में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉप किया किया। भविष्य खेतवाल नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल व पूर्व ब्लॉक प्रमुख रेखा खेतवाल के पुत्र है। भविष्य आगे जाकर सिविल सर्विस के माध्यम से देश सेवा करना चाहते है। उनकी इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षकों के साथ परिजनों के बधाई दी है।