HomeUttarakhandBageshwarबागेश्वर ब्रेकिंग : सुसाइड नहीं हत्या हुई थी भनार की भवानी देवी...

बागेश्वर ब्रेकिंग : सुसाइड नहीं हत्या हुई थी भनार की भवानी देवी की, पति व उसकी बुआ गिरफ्तार

बागेश्वर। कपकोट थाना क्षेत्र के भनार गांव में 11 जुलाई को घर में मृत महिला भवानी देवी ने आत्महत्या नहीं की थी उसकी हत्या की गई थी। पुलिस ने मृतका के पति और उसकी बुआ को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 22 जुलाई को मृतका के भाई शामा गांव निवासी गिरीश चन्द्र सिंह ने थाना कपकोट में तहरीर दी थी कि 11 जुलाई को उसे सूचना मिली कि मेरी दीदी भवानी देवी की मृत्यु हो गयी है। गिरीश का कहना है कि शव को देखने पर उसे आशंका हुई कि उसकी दीदी दीदी भवानी देवी ने आत्महत्या नहीं की है अपितु दीदी को ससुराल वालों द्वारा मारा गया है। इस तहरीर के आधार पर कपकोट थाने में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। प्रकरण में त्वरित संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक बागेश्वर द्वारा थानाध्यक्ष कपकोट को प्रकरण में जांच कर अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिये गये। सीओ कपकोट के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष कैलाश सिंह बिष्ट ने मामल की प्रारंभिक जांच शुरू की तो उन्हें तहरीर में सत्यता दिखाई दी। थानाध्यक्ष कपकोट द्वारा मय पुलिस टीम के आज भवानी देवी की हत्या में शामिल आरोपी उसके पति बलवंत सिंह व बुआ तुलसी देवी को भनार कपकोट से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पुलिस टीम में कपकोट थानाध्यक्ष कैलाश सिंह बिष्ट,उप निरीक्षक लोकेश रावत,आरक्षी भगत राम,खुशाल राम,प्रदीप रौतेला व महिला आरक्षी शारदा शामिल थीं।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments