Breaking NewsCovid-19Udham Singh NagarUttarakhand
सितारगंज ब्रेकिंग: नकटपुरा में रैपिड टेस्ट में गुजरात से लौटा व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला

सितारगंज। सरकडा क्षेत्र के चीनी मिल के नजदीक नकट पुरा गांव में गुजरात से लौटा एक प्रवासी रैपिड जाँच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। उसे तुरंत हायर कोविड सेंटर रेफर कर दिया गया है। उधर स्वास्थ्य विभाग, पुलिस और प्रशाशन ने उसके घर के आसपास के शेत्र को माइक्रो कन्टेनमेंट जोने बना दिया है। यह व्यक्ति गुजरात से कब लौटा यह पता नही चल सका है। दूसरी ओर ग्रामीणों का कहना है की होम क्वरेन्ताइन किये गये लोग आसपास के क्षेत्रों में घूमते देखे जा रहे हैं जो चिन्ताजनक है।