सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
मालूम हो कि हर साल जून माह के द्वितीय शनिवार को अल्मोड़ा के प्रसिद्ध चितई गोलू देवता मन्दिर में भव्य भंडारे के आयोजन की परंपरा है, लेकिन कोरोना की भयावहता के चलते पिछले दो सालों से यह भंडारा स्थगित रहा। अब इस दफा यह भंडारा आयोजित हो रहा है, जो कल 11 जून शनिवार को आयोजित होगा।
भण्डारे के आयोजक क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता एवं व्यापारी अतुल रूबाली ने यह जानकारी देते हुए बताया कि न्याय देवता गोलज्यू को प्रातः 10 बजे पूरे विधि विधान से भोग लगाया जाएगा और इसके बाद विशाल भण्डारा शुरू होगा। जो सांय 4 बजे तक चलेगा। उन्होंने गोलज्यू के भक्तों से भण्डारे में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण करने के अपील की है।