नैनीताल। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ही जब महिलाओं के प्रति अभद्र टिप्पणी कर दें तो इससे अशोभनीय शायद ही ओर कुछ हो सकता हो। कांग्रेस नेता मनोज शर्मा ने कहा की मंगलवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भीमताल पहुँचे हुए थे। तभी अपने भाषण के दौरान कार्यकर्ताओं का जोश देखकर वे खुद भी अपना होश खो बैठे और नेताप्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश को बुढ़िया बोल बैठे।
जिसके बाद पूरे प्रदेश में कांग्रेस ही नहीं बल्कि आम लोगों में भी भगत के इस टिप्पणी की घोर निंदा की जा रही है। राजनीति में मुकाबला होता है लेकिन किसी को वो भी महिला के प्रति ऐसी टिप्पणी से पता चलता है कि आज राजनीति का स्तर कितना गिर चुका है।