— अग्निकांड प्रभावितों को पहुंचाई जरूरी सामग्री
— विधायक व प्रशासन की टीम भी पहुंची गांव
— गांव में ली पीड़ित ने शरण, ग्रामीण ने भी की मदद
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिले की कपकोट तहसील अंतर्गत क्षेत्रीय विधायक सुरेश गड़िया शुक्रवार की देर शाम सीरी हरसिंग्याबगड़ निवासी आपदा पीड़ित हिम्मत सिंह के घर पहुंचे। उन्होंने नुकसान का जायजा लिया। साथ ही प्रशासन को जल्द नुकसान का आंकलन करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि अग्नि पीड़ितों को हरसंभव सहयोग दिया जाएगा। पीड़ित के सहयोग के लिए ग्रामीण भी आगे आए हैं। परिवार को गांव के ही दूसरे मकान में शिफ्ट किया गया है। आज राशन, कपड़े समेत जरूरी सामग्री प्रभावितों को दी गई। विधायक गड़िया ने कहा कि पीड़ित का मकान जल्द ठीक कराया जाएगा। सरकार ने आपदा के मानक अनुसार राहत दिलाई जाएगी।
सीरी गांव पहुंची रेडक्रॉस टीम
कपकोट: राहत सामग्री लेकर रेडक्रॉस की टीम शनिवार को सीरी हरसिंग्याबगड़ पहुंची। यहां अग्नकांड के प्रभावित हिम्मत सिंह व हीरा सिंह को राहत सामग्री दी। उन्हें दो कंबल, कीचन सेट व हाईजिन किट दिया गया। इस मौके पर सोसायटी के महेश गड़िया, महेश कपकोटी, जितेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे। सोसायटी के जिला सचिव आलोक पांडे ने बताया कि भविष्य में भी यदि कहीं इस तरह की घटना होती है तो पीड़ित सोसायटी से संपर्क कर सकते हैं। सोसायटी हर संभव मदद को तैयार रहेगी। सीरी गांव में भी सबसे पहले राहत सामग्री लेकर रेडक्रॉस की टीम पहुंची।