—अल्मोड़ा के बाड़ेछीना क्षेत्र का था मृतक
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिले के थाना बैजनाथ अंतर्गत बैजनाथ बैराज में नहाते समय एक युवक की डूबने से दर्दनाक मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग उसे बैराज से निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ ले गए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गयी थी। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामे की कार्यवाही कर रही है।
थानाध्यक्ष बैजनाथ कैलाश बिष्ट ने बताया कि रविवार को कौसानी से कुछ युवक बैजनाथ मंदिर घूमने आए थे। गर्मी अधिक होने की वजह से वीटू आर कौसानी में कार्यरत एक युवक बैराज में नहाते समय डूब गया। जिस कारण उसकी मृत्यु हो गयी। मृतक तुसार बिष्ट पुत्र प्रदीप सिंह बिष्ट (21 वर्ष) निवासी सीलगांव बाड़ेछीना अल्मोड़ा का निवासी है। उसकी पहचान जेब में मिले आधार कार्ड से हुई। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गयी है। तथा मृतक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है।