Bageshwar Breaking: राजकीय ठेकेदार से लूटपाट व मारपीट मामले में दो आरोपी भेजे जेल

तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए चल रही दविशें सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरराजकीय ठेकेदार के साथ मारपीट व लूटपाट करने वाले दो आरोपी पुलिस के हत्थे…




  • तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए चल रही दविशें

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
राजकीय ठेकेदार के साथ मारपीट व लूटपाट करने वाले दो आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं, जबकि तीसरे की तलाश जारी है। मालूम हो कि ये तीनों घटना के बाद से फरार चल रहे थे और करीब पखवाड़ेभर बाद दो पुलिस के हाथ लगे। दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।


कोतवाल जगदीश ढकरिाल ने बताया कि 30 सितंबर को पीड़ित नवीन परिहार पुत्र अमर सिंह परिहार निवासी कठायतबाड़ा ने पुलिस को तहरीर सौंपी थी कि विनोद साही व अन्य साथियों ने गत 29 अगस्त की रात उन पर जानलेवा हमला किया। इनता ही नहीं वह लाइसेंसी पिस्टल व गदी लूट कर भाग गए। इसके बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 323/324/394 में मामला दर्ज किया। प्रकरण में नामजद आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस द्वारा साक्ष्य संकलन के प्रयास किए।

कोतवाली बागेश्वर व एसओजी की टीम द्वारा आरोपी विनोद साही पुत्र रतन सिंह निवासी गोलना कपकोट तथा देवेंद्र रावत उर्फ रोहित रावत निवासी ब्लॉक, कठायतबाड़ा को ग्राम धारी के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपी घटना के बाद से ही फरार चल रहे थे। दोनों को बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश के बाद दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। मामले में तीसरा आरोपी खुशिया उर्फ कुशिया निवासी हरसील कपकोट अभी फरार चल रहा है। पुलिस गिरफ्तारी को दबिश दे रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *