गरुड़: खिलाड़ियों के भविष्य संवार ही प्रदेश सरकार— शिव सिंह

✍️ राज्य व जिला स्तरीय एथलेटिक्स क्रीड़ा प्रतियोगिताओं के विजेताओं का सम्मान सीएनई रिपोर्टर, गरुड़: बागेश्वर जिलांतर्गत गरुड़ में अंडर—14, 17 व 19 आयु वर्ग…

खिलाड़ियों के भविष्य संवार ही प्रदेश सरकार— शिव सिंह

✍️ राज्य व जिला स्तरीय एथलेटिक्स क्रीड़ा प्रतियोगिताओं के विजेताओं का सम्मान

सीएनई रिपोर्टर, गरुड़: बागेश्वर जिलांतर्गत गरुड़ में अंडर—14, 17 व 19 आयु वर्ग में राज्य व जिला स्तरीय एथलेटिक्स विद्यालयी क्रीड़ा प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया। सम्मानित करते हुए दर्जा राज्यमंत्री शिव सिंह बिष्ट ने कहा कि प्रदेश सरकार खिलाड़ियों को दोगुना प्रोत्साहन राशि प्रदान कर रही है। इसका शासनादेश जारी हो गया है।

पीएम श्री राजकीय आदर्श इंटर कालेज गरुड़ में आयोजित सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि दर्जा राज्यमंत्री शिव सिंह बिष्ट ने कहा कि खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए सरकार कोई कमी नहीं कर रही है। उन्होंने खिलाड़ियों से खेलों में अपना भविष्य तलाशने को कहा। उन्होंने सभी 28 खिलाड़ियों को ट्रक शूट देकर सम्मानित किया। अध्यक्षता बीईओ कमलेश्वरी मेहता ने तथा संचालन देवेंद्र मेहता ने किया। इस दौरान प्रधानाचार्य गिरीश चंद्र सिंह नेगी, ब्लाक प्रशासक हेमा बिष्ट, भाजपा जिला महामंत्री घनश्याम जोशी, नंदन सिंह अल्मिया, देवेंद्र गोस्वामी, मंगल राणा, मोहन जोशी, व्यापार संघ के अध्यक्ष महेश बिष्ट ठाकुर, बीआरपी भुवन भट्ट, राहुल खुल्बे,सुनील भट्ट, इंद्र सिंह बिष्ट, गोपाल दत्त पंत, मोहन सिंह बिष्ट आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *