सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: एक सस्ता गल्ला विक्रेता की खाई में गिर कर दर्दनाक मौत हो गई है। राजस्व पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और पंचनामे की कार्रवाई चल रही है। घटना की जांच शुरू कर दी है, दूसरी तरफ इस हादसे से गांव में जबर्दस्त शोक छा गया है।
राजस्व पुलिस क्षेत्र हड़बाड़ निवासी सस्ता गल्ला विक्रेता 42 वर्षीय कैलाश पंडा पुत्र भुवन पंडा पैदल रास्ते से बचीगांव जा रहे थे। पहाड़ी रास्ते पर एकाएक उनका पैर फिसल हो गया और वे असंतुलित होकर गहरी खाई में जा गिरे। वह असुंलित होकर गहरी खाई में गिर गए। इसकी सूचना परिजनों ने राजस्व पुलिस को दी। घटना स्थल पहुंचे पटवारी कमल उपाध्याय ने बताया कि शव को खाई से निकाल लिया गया है। पंचनामा भरा जा रहा है। उन्होंने कहा कि घटना की जांच प्रारंभ कर दी गई है।