सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः रेडक्रॉस समिति द्वारा मूल नारायण पैथोलॉजी के सहयोग से जवाहर नवोदय विद्यालय सीमार में चल रहे एनसीसी कैम्प में शिविर आयोजित कर 100 कैडेट्स के ब्लड ग्रुप की जांच की गई।
कमांडिंग आफिसर कर्नल वीके उप्रेती के निर्देशन में 81वीं बटालियन एनसीसी का 10 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर जवाहर नवोदय सीमार में चल रहा है। शिविर के 9वंे दिन रेडक्रॉस समिति द्वारा मूल नारायण पैथोलॉजी के सहयोग से रक्त ग्रुप जांच कैम्प आयोजित किया गया। जिसमें 100 कैडेट्स के रक्त ग्रुप की जांच की गई। समिति के जिला सचिव आलोक पांडेय ने बताया कि शिविर में कुल 541 शिविरार्थियों द्वारा प्रशिक्षण लिया जा रहा है। जिसमें कुछ कैडेट्स को उनका ब्लड ग्रुप पता नही था। इसलिए रेडक्रास द्वारा यह शिविर लगाया गया।
जनपद में रेडक्रास द्वारा एक ब्लड ग्रुप डायरेक्ट्री बनायी जा रही है। जिसमे पहले चरण में पांच हजार ब्लड डोनेटरो के नाम मोबाइल नम्बर व ब्लड ग्रुप दर्ज होंगे। आवश्यकता पड़ने पर उनसे तत्काल संपर्क किया जा सकेगा। ब्लड डायरेक्ट्री में आज 541 कैडेट्स के नाम ब्लड ग्रुप उनके फोन नम्बर भी दर्ज किए गए। इस अवसर कर्नल आर एस भंडारी, दीपक पाठक, जगदीश उपाध्याय, आर पी कांडपाल, मोहन जोशी सेकंड अफसर, कुंदन कलकोटी, फार्मासिस्ट हिमाशु जोशी, दिव्या, ज्योति, आदि मौजूद थे।