👉 बोली, मिशन का लक्ष्य पूरा हो और कोई बच्चा न छूटने पाए
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम का जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने शुभारंभ किया। उन्होंने एएनएम सेंटर पर दीप प्रज्जवलित किया। कहा कि पांच वर्ष से कम आयु के सभी बच्चों को शतप्रतिशत वैक्सीनेशन होना है। कोई भी बच्चा इंटेंसीफाइड मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के उद्देश्यों से छूटना नहीं चाहिए।
सोमवार को डीएम ने रीबन काटकर केंद्र का शुभारंभ किया। कहा कि कार्यक्रम के अंतर्गत टीकाकरण से छूटे बच्चों और नए जन्मे सभी बच्चों का टीकाकरण किया जाना है। मिशन मोड में बच्चों को चिह्नित किया जाएगा। कोई भी बच्चा टीकाकरण से छूटना नहीं है। टीकाकरण का पोर्टल पर डाटा भी अपडेट करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा बच्चे देश के भविष्य हैं। बच्चों को स्वस्थ, तंदुरुस्थ रखना हमारा दायित्व है। वर्षाकाल में अनेक बीमारियां होती हैं।
जिला वैक्सीनेशन अधिकारी डा. पीएस जंगपांगी ने बताया कि आइएमआइ कार्यक्रम में प्रथम चरण में 07 से 12 अगस्त तक नए बच्चों के साथ ही पांच वर्ष तक के टीकाकरण से छूटे बच्चों का सर्वे होगा। शत प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण करना है। 160 प्रसूताएं और 279 बच्चे चिह्नित हैं। इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अनुपमा ह्यांकी, डा. दीपक कुमार, वैक्सीनेशन कोल्ड चेन मैनेजर अंकित भटनागर, एएनएम उमा आगरी आदि उपस्थित थे।