Bageshwar News: बागेश्वर जनपद के तीन अस्पतालों में 15 करोड़ से लगेंगी सीटी स्केन मशीन, शासन ने अवमुक्त की

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर जनपद की स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने एवं आमजन को उसका लाभ मिले इसके लिए प्रदेश सरकार ने राज्य के 3 जिला…


सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जनपद की स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने एवं आमजन को उसका लाभ मिले इसके लिए प्रदेश सरकार ने राज्य के 3 जिला चिकित्सालय में सिटी स्केन मशीन लगाने के लिए 15 करोड़ की धनराशि अवमुक्त कर दी है।
बागेश्वर विधायक चन्दन राम दास ने बताया कि प्रदेश सरकार राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत बनाने के लिए बागेश्वर, चंपावत व चमोली के जिला चिकित्सालयों में सिटी स्कैन मशीन लगाने के लिए 5-5 करोड़ की धनराशि महानिदेशक चिकित्सा एवं परिवार कल्याण को अवमुक्त कर दिया गया है। इधर अपर मुख्य कार्याधिकारी प्रशासन सविन बंसल उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने 15 करोड़ की धनराशि जारी करते हुए निर्देशित किया कि अवमुक्त धनराशि का उपयोग 31 मार्च 2022 तक पूर्ण कर लिया जाय।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *