✍️ सीएम के कार्यक्रम के दृष्टिगत डीएम ने ली अफसरों की बैठक, दिए निर्देश
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तीन दिवसीय कांडा महोत्सव में कल प्रतिभाग करेंगे। सोमवार को मुख्यमंत्री को 2:40 बजे कांडा हैलीपैड पहुंचेंगे। उसके बाद अपराह्न 3 बजे कांडा महोत्सव में प्रतिभाग करेंगे। सीएम के दौरे को देखते हुए व्यवस्थाओं के लिए जिलाधिकारी ने अधिकारियों की बैठक ली और जरुरी दिशा—निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री के जनपद भ्रमण कार्यक्रम को देखते हुए जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने जिला मुख्यालय में अधिकारियों की बैठक लेते हुए मेला स्थल पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए। मेले को भव्य रूप देने के लिए रेखीय विभागों को विभागीय स्टाल स्थापित कर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन को प्रदान करने के निर्देश दिए। साथ ही जिलाधिकारी ने एसडीएम को निर्देशित करते हुए कहा कि मेले स्थल समेत अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को यथा समय पूर्ण करा ली जाय। जिलाधिकारी ने पुलिस को यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के साथ ही वाहन पार्किंग व्यवस्था के लिए प्लान बनाने को कहा। इसके अलावा उन्होंने सभी विभागों को उनसे संबंधित तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी नामित मजिस्ट्रेटों एवं नोडल अधिकारियों को सौंपे गए दायित्व एवं जिम्मेदारियों को तत्परता के साथ निर्वहन करने के निर्देश दिए। बैठक में सीडीओ आरसी तिवारी, सीएमओ डॉ. कुमार आदित्य तिवारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी दिनेश रावत, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।