अल्मोड़ा: बीएफए की छात्रा निशा को मिला उच्च स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेेने का मौका

✍️ आर.बी.आई. मुम्बई ने नई दिल्ली में आयोजित की आर्ट प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी ✍️ सोबन सिंह जीना विवि के डीन—विजु़अल आर्ट प्रो. शेखर चंद्र जोशी…

बीएफए की छात्रा निशा को मिला उच्च स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेेने का मौका

✍️ आर.बी.आई. मुम्बई ने नई दिल्ली में आयोजित की आर्ट प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी
✍️ सोबन सिंह जीना विवि के डीन—विजु़अल आर्ट प्रो. शेखर चंद्र जोशी भी आमंत्रित

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय परिसर अल्मोड़ा के दृश्यकला संकाय की बीएफए तृतीय सेमेस्टर की छात्रा निशा चौहान को एक बड़ा अवसर प्राप्त हुआ। उन्हें इस विश्वविद्यालय से आर.बी.आई आर्ट प्रतियोगिता/प्रदर्शनी में हिस्सा लेने का मौका मिला और वह प्रतियोगिता में भाग लेकर लौट आई हैं। यह प्रतियोगिता आरबीआई मुम्बई द्वारा आरबीआई भवन नई दिल्ली में गत 22 अक्टूबर को आयोजित हुई। जो आर्ट के क्षेत्र में एक उच्च स्तरीय प्रतियोगिता है।

इस प्रतियोगिता में निशा चौहान के साथ सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय परिसर अल्मोड़ा में विजु़अल आर्ट के डीन एवं चित्रकला विभागाध्यक्ष प्रो. शेखर चन्द्र जोशी तथा निशा के पिता पवन कुमार भी आमंत्रित थे। इसमें भागीदारी करने में होने वाले व्यय का वहन भी आरबीआई द्वारा ही किया गया। प्रो. शेखर जोशी ने बताया कि प्रतियोगिता में देशभर के विभिन्न विश्वविद्यालयों व कला संस्थानों से लगभग 70 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। आर.बी.आई द्वारा चयनित 15 कलाकृतियों के छात्र कलाकारों को 01 लाख रुपये प्रति छात्र तथा संस्थान को 1 गैजेट दिया गया। इसमें निशा चौहान का चित्र भी प्रदर्शित हुआ। प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर लौटी निशा चौहान ने बताया कि इस प्रतियोगिता में उनका चित्र प्रदर्शित होना उनके लिए बड़े सौभाग्य की बात है, जहां उन्हें अन्य कलाकृतियां देखने व उनके बारे में जानने तथा आर.बी.आई के बारे में विभिन्न जानकारियां प्राप्त हुईं। प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड से सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के अतिरिक्त देवभूमि विश्वविद्यालय से भी एक छात्र की प्रविष्ठि सम्मिलित थी।

प्रो. शेखर चन्द्र जोशी ने यह अवसर प्रदान करने के लिए आर.बी.आई. व उसके प्रबन्धन का विशेष आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी हित में विशेष रूप से दृश्यकला/चित्रकला के क्षेत्र में यह एक उपलब्धि है। जिसका श्रेय आर.बी.आई तथा सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय को जाता है। इस उपलब्धि पर सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोडा के कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट, शोध निदेशक एवं संकायाध्यक्ष कला संकाय प्रो. जगत सिंह बिष्ट, विवि के कुलसचिव डाॅ. देवेन्द्र सिंह बिष्ट, वित्त नियत्रंक अमित कुमार त्रिपाठी, परिसर निदेशक प्रो. प्रवीण सिंह बिष्ट, कुलानुशासक डाॅ. दीपक, प्रो. सोनू द्विवेदी, डाॅ. संजीव आर्य, पूरन सिंह, सन्तोष सिंह मेर, जीवन चन्द्र जोशी, कौशल कुमार, कृष्णा वर्मा, तरूण कुमार शर्मा, प्रकाश भट्ट, भुवन विद्यार्थी, गुलाब राम आदि शिक्षकों व शिक्षणेत्ततर कर्मचारियों समेत समस्त अधिष्ठाता छात्र कल्याण मंडल, कुलानुशासक मण्डल तथा चित्रकला विभाग एवं दृश्यकला संकाय के समस्त छात्र-छात्राओं ने प्रसन्नता व्यक्त की।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *