HomeUttarakhandBageshwarबागेश्वर: लाभार्थियों को कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करें— अनुराधा

बागेश्वर: लाभार्थियों को कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करें— अनुराधा

✍️ जिलाधिकारी ने पीएम स्वनिधि समेत अन्य योजनाओं की समीक्षा की

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने शनिवार को पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने पीएम स्वनिधि के लाभार्थियों व उनके स्वजनों को स्वनिधि से समृद्धि योजना के अन्तर्गत संचालित कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। पोर्टल के समस्त पीएम स्वनिधि के लाभार्थियों एवं उनके स्वजनों को शत् प्रतिशत सोशल ईकोनोमिक प्रोफाइलिंग से अधिक स्ट्रीट वेण्डर को योजनाओं से जोड़ने को कहा।

जिलाधिकारी ने वन नेशन वन राशन कार्ड, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, पीएम जनधन योजना, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, पीएम श्रमयोगी मान धन योजना, भवन निर्माण श्रमिकों हेतु पंजीकरण, जननी सुरक्षा बीमा योजना, मातृ-वन्दन योजना की समीक्षा की। उप जिलाधिकारी/प्रशासक नगरपालिका मोनिका आर्या ने जानकारी देते हुए बताया कि पीएम स्वनिधि योजना के तहत नगर पालिका बागेश्वर द्वारा बैंक को ऋण के लिए 590 आवेदन भेजे। जिसमें 527 आवेदन स्वीकृत हुए हैं। इसी तरह प्रथम ऋण के लिए 420 आवेदन के सापेक्ष 378 आवेदन स्वीकृत हुए हैं। दूसरी किस्त के लिए 114 आवेदन के सापेक्ष 98 आवेदन पर ऋण वितरित किया जा चुका है। तीसरे ऋण के लिए 56 आवेदन के सापेक्ष 49 आवेदन में ऋण वितरित किया जा चुका है। बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सोन, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. हरीश पोखरिया, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज कुमार बर्मन, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका हयात सिंह परिहार, लीड बैंक अधिकारी एसएस दुग्ताल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub