HomeUttarakhandNainitalशांतिपुरी : बीईजी रुड़की ने टाकुली क्लब से जीता फाइनल मैच

शांतिपुरी : बीईजी रुड़की ने टाकुली क्लब से जीता फाइनल मैच

विजय जोशी

शांतिपुरी। शांतिपुरी क्षेत्र में शनिवार को खेले गए फाइनल आदर्श वॉलीबॉल क्लब शांतिपुरी नंबर 4 में स्वर्गीय चंदन सिंह कोरंगा एवं स्वर्गीय भरत सिंह टाकुली ओपन वॉलीबॉल क्लब प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

यहां पर मुख्य अतिथि के नीरज टाकुली खिलाड़ियों के साथ और विशेष मुख्य अतिथि पंतनगर एसओ मदन मोहन जोशी ने फाइनल मैच का शुभारंभ किया।

सभी ने मिलकर रिबन का काटकर फाइनल मैच का शुभारंभ किया फाइनल मैच के मुख्य निर्णायक मनोज वर्मा और मोहन कोरंगा उर्फ लखा ने निर्णायक की भूमिका निभाई। जबकि आंखों देखा हाल नेशनल वॉलीबॉल के कॉमेंटेटर ललित चुफाल सहयोगी अशोक कुमार जोशी केदार दानू ने सुनाया। फाइनल मैच बीईजी रुड़की और टाकुली क्लब के बीच हुआ जसमे मैच पांच सेट में गया जिसमें रुड़की ने फाइनल मैच जीता।

मैन ऑफ द मैच दीपक को मिला और मैन ऑफ द सीरीज हर्ष को मिला साथ ही जीतने वाली टीम रुड़की को 15000 रूपए और हारने वाली टीम को 11000 रूपए का इनाम मिला।

यहां पर अध्यक्ष ग्राम प्रधान राहुल तिवारी, जेष्ठ ब्लॉक नीरज टाकुली, कांग्रेस के सचिव नारायण बिष्ट, डॉक्टर पूर्व राज्य दर्जा मंत्री डॉ. गणेश उपाध्याय, कैप्टन देवेंद्र कोरंगा, बी टी सी पंकज सिंह कोरंगा, प्रधान बिशन सिंह कोरंगा, राजेंद्र पटवाल, बिनोद कोरंगा, मनोहर सिंह कोरंगा, राजा टाकुली, पुष्कर कोरंगा अन्य जाने वाले व्यक्ति मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments