सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
बीएड टीईटी प्रशिक्षित महासंघ ने प्राथमिक विद्यालयों में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति का पुरजोर विरोध करने का निर्णय लिया है। वर्चुअल बैठक कर प्रशिक्षितों ने आंदोलन करने का ऐलान कर दिया है।
प्रदेश कार्यकारिणी की वर्चुअल बैठक में प्राथमिक विद्यालयों में अतिथि शिक्षक रखने संबंधी शिक्षा मंत्री और शिक्षा विभाग के निर्णय पर चर्चा करते हुए प्रशिक्षितों ने विरोध और आक्रोश व्यक्त किया।प्रदेश महासचिव बलबीर बिष्ट ने विरोध जताते हुए कहा कि वर्तमान उत्तराखंड सरकार और शिक्षा विभाग प्राथमिक भर्ती करवाने में असफल साबित हो रहे हैं।उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग ने 9 नवंबर 2020 को 2288 पदों पर प्राथमिक शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जनपदवार निकाला है, जबकि प्रदेशभर के सभी जनपदों में 35000 से 40000 आवेदन जिला शिक्षाधिकारी कार्यालयों में जमा हैं।सभी बेरोजगार विगत नौ माह से भर्ती की राह तलाश रहे हैं और लगातार विधायकों, शिक्षामंत्री व मुख्यमंत्री से पदों की संख्या बढ़ाकर भर्ती को संपन्न करवाने की गुहार लगा रहे हैं। लेकिन भर्ती प्रक्रिया को संपन्न करवाने के बजाय सरकार माननीय उच्च न्यायालय का हवाला देकर जिम्मेदारी से मुंह मोड़ रही है।प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र तोमर ने शिक्षा मंत्री के प्राथमिक विद्यालयों में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति संबंधी बयान की निंदा की और आक्रोश प्रकट करते हुए कहा कि सरकार को गतिमान भर्ती में प्राथमिक विद्यालयों में समस्त रिक्त पदों को सम्मिलित करते हुए शीघ्र नियुक्ति करनी चाहिए।प्रदेश प्रवक्ता राजीव चौहन ने कहा कि बीएड टीईटी प्रशिक्षित संगठन प्राथमिक विद्यालयों में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति का विरोध करेगा और सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगा।इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्य परमार, प्रदेश कार्यकारी मीडिया प्रभारी मनोज जयंत, विवेक नैनवाल, देशराज समेत कोटद्वार से अरुण मेंदोला, हरीश आर्य, उधमसिंहनगर से राकेश रौथाण, तारा जोशी, मालधन नैनीताल से चंद्रप्रकाश, सोहनलाल, हरिद्वार से जयबीर प्रमोद गौरव किशोर, झल सिंह, गरुड़ बागेश्वर से रमेश बड़सीला, दीप तिवारी, अर्पण जोशी, पवन जगवाण, गिरीश जोशी, नरेंद्र बिष्ट, ममता, मीरा बसेड़ा, विजयलक्ष्मी, दिनेश आदि ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी मांग नहीं मानी गई तो वे प्रदेश व्यापी उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
Bageshwar News: प्राथमिक विद्यालयों में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति का विरोध करेंगे बीएड टीईटी प्रशिक्षित, शिक्षा मंत्री के बयान से प्रशिक्षितों में उबाल
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर बीएड टीईटी प्रशिक्षित महासंघ ने प्राथमिक विद्यालयों में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति का पुरजोर विरोध करने का निर्णय लिया है। वर्चुअल बैठक…