सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। हुस्न पहाड़ों का, क्या कहना कि बारहों महीने यहां मौसम जाड़ों का। प्रकृति ने अल्मोड़ा को बेशुमार खूबसूरती बख्शी है। चंद शासनकाल में बसाया गया यह आलम नगर (अल्मोड़ा) वर्तमान अप्रैल माह के आरम्भ में हो रही बारिश के बीच मनोरम छटा बिखेर रहा है। कभी पूरा आकाश घने काले बादलों से घिर जाता है तो कभी बादलों के बीच से सूर्य देवता चुपचाप आपको और हमको निहारते प्रतीक होते हैं।
हिल स्टेशन अल्मोड़ा के इस खूबसूरत प्राकृतिक नजारों को प्रकृति प्रेमी शिक्षक बलवंत मेहता ने एक बार फिर अपने कैमरे में कैद किया है। इन तस्वीरों में कहीं यह शहर संध्या काल का स्वागत करता प्रतीत होता है तो कहीं रात में रोशनियों से जगमगाने लगता है। आकाश में छाये घने काले बादल शहर को जैसे अपने आगोश में लेने को आतुर हो उठते हैं। ध्यान से देखिए इन तस्वीरों को, शायद यह चित्र आपसे कुछ कहना चाहते हैं।