बागेश्वरः मानसून के दौरान आपदा से निपटने को रहें तैयार

एडीएम इमलाल ने ली अफसरों की बैठक, निर्देश दिए सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः मानसून पूर्व तैयारियों के सिलसिले में बैठक लेते हुए अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह…

मानसून के दौरान आपदा से निपटने को रहें तैयार



एडीएम इमलाल ने ली अफसरों की बैठक, निर्देश दिए

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः मानसून पूर्व तैयारियों के सिलसिले में बैठक लेते हुए अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी संसाधनों को चुस्त-दुरस्त रखा जाए। उन्होंने कहा कि आपदा से निपटने के लिए सभी विभाग अपनी कार्य योजना तुरंत जिला कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा तहसील, थानों, स्तर पर उपलब्ध आपदा उपकरणों की जांच कर लें तथा उनके संचालित करने हेतु यथाशीघ्र कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी देना सुनिश्चित करें।

अपर जिलाधिकारी ने कहा कि मानसून से पूर्व आपदा संभावित व दूरस्थ क्षेत्रों में खाद्यान्न भण्डारण करने के साथ ही दवायें, गैस, डीजल व पेट्रोल भणंडारण करने के भी निर्देश संबंधित अधिकारियों को दियें। उन्होंने कहा वर्षाकाल में सड़क, विद्युत, पेयजल वाधित होने पर रिस्पोंस टाईम कम से कम लगें ताकि यात्रियों व जनता का आनाश्वयक परेशानियों का सामना न करना पड़ें। उन्होने सडक महकमे के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मानसून काल में बंद होने वाली सडक मार्गांे को चिन्हित करें व उन्हें खोलकर यातायात सूचारू करने हेतु जेसीबी के टेण्डर आदि अभी से कर लें तथा उनकी सूचना आपदा कंट्रोल रूम को भी देना सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने कहा कि आपदा संभावित क्षेत्रों के सड़क मार्ग बंद होने पर यातायात सूचारू करने रखने हेतु वैकल्पिक सडक मार्गाे व पैदल मार्गाे का भी चिन्हिकरण किया जाए। साथ ही दुर्घटना संभावित स्थलों में क्रेश बैरियर लगाने के निर्देश दिये। विद्युत व पेयजल सुचारू रखने के लिए संबंधित विभाग आपदा संभावित क्षेत्रों में पाईप, विद्युत पोल, टांसफार्मर व अन्य उपयोगी सामग्री का भण्डारण भी करना सुनिश्चित करें, ताकि आपदा के दौरान मूलभूत सुविधाओं को सुचारू किया जा सकें।

उन्होंने कहा कि मानसून के दृष्टिगत कलमठों, नालियों को खोले जाने तथा जल निकासी की समुचित व्यवस्था अभी से कर लें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी हरगिरि, राजकुमार पांडे, मोनिका, प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी डा. पीएस जंगपांगी, पुलिस उपाधीक्षक अंकित कंडारी, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी पंकज श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *