Wednesday, April 16, 2025
HomeUttarakhandBageshwarबागेश्वर: शालीनता के साथ चौकन्ने होकर मतदान निर्विघ्न संपन्न कराएं—दीपक रावत

बागेश्वर: शालीनता के साथ चौकन्ने होकर मतदान निर्विघ्न संपन्न कराएं—दीपक रावत

👉 मंडलायुक्त ने मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण को किया संबोधित
👉 कमिश्नर रावत एवं आईजी निलेश ने निरीक्षण भी किया

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: मंडलायुक्त दीपक रावत आज बागेश्वर पहुंचे और उन्होंने डिग्री कॉलेज में मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए कहा कि सभी मतदान कार्मिक तटस्थ होकर कार्य करें। शालीनता के साथ ही चौक्कने होकर निर्बाध मतदान संपन्न कराये। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण अति आवश्यक है, इसलिए सभी मतदान कर्मी गहनता से ध्यानपूर्वक प्रशिक्षण लें, ताकि वे सभी कार्यों में दक्ष हो सकें और मतदान दिवस को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

कमिश्नर व आईजी निलेश आनंद भरणे ने ईवीएम स्ट्रांग रुम व मतगणना कक्षों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टॉग रूम व मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए। मंडलायुक्त ने कलेक्ट्रेट सभागार में नोडल अधिकारियों की बैठक ली व उप निर्वाचन की तैयारियों की विस्तृत जानकारियां ली। जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने बताया कि विधानसभा बागेश्वर में 188 बूथ है। विधानसभा क्षेत्र में 117973 कुल मतदाता है, जिसमें से 59897 पुरूष व 58076 महिला मतदाता है। उन्होंने बताया कि विधानसभा को तीन जोन तथा 28 सेक्टरों में बांटा गया है। जनपद में 80 वर्ष से अधिक उम्र के 943 व 50 दिव्यांग मतदाताओं द्वारा पोस्टल बैलेट के लिए आवेदन किया गया जिनको घर-घर जाकर पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कराया जा रहा है साथ ही मतदान कार्मिकों का भी पोस्टल बैलेट द्वारा डिग्री कॉलेज में मतदान कराया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि क्षेत्र में नौ शेडो एरिया बूथ है, जिनमें संचार के लिए पुलिस वायरलैस रिपीटर लगाये गये है तथा 15 बनरलेवल बूथ चिन्हित है, जिनमें माइक्रो आब्जर्वर लगाये जाएंगे। 94 बूथों में वेबकास्टिंग करायी जाएगी, जिसकी तैयारी कर ली है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन के लिए 210 मैक्सी वाहन, 30 मध्यम वाहन व 40 भारी वाहन को लगाये जा रहे है। मतदान दिवस पर आपदा की दृष्टि से संभावित मोटरमार्गों के दोनों ओर अतिरिक्त जेसीबी तैनाती के निर्देश दिए गए हैं।इस दौरान पुलिस अधीक्षक अक्षय कोंडे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सीएस इमलाल, मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी समेत सभी नोडल अधिकारी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments