वन विभाग ने जारी किया अलर्ट
CNE REPORTER, अल्मोड़ा। पहाड़ों में बढ़ती ठंड के साथ ही अब वन्यजीवों का आतंक भी गहराने लगा है। अल्मोड़ा नगर और आसपास के रिहायशी इलाकों में सुबह और देर शाम तेंदुओं की बढ़ती चहलकदमी ने स्थानीय नागरिकों की रातों की नींद उड़ा दी है। सोशल मीडिया पर नगर के विभिन्न मोहल्लों में तेंदुए दिखने के कई वीडियो वायरल होने के बाद अब वन विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड पर आ गया है।
अल्मोड़ा के चौघानपाटा, गोपालधार और एडम्स जैसे घने आबादी वाले क्षेत्रों में तेंदुए की सक्रियता बढ़ गई है। स्थानीय निवासियों में इस बात को लेकर भारी दहशत है कि अंधेरा होते ही वन्यजीव सड़कों और घरों के आंगन तक पहुँच रहे हैं। विभाग इन वायरल वीडियो की सत्यता की जांच कर रहा है और प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।
वन विभाग की कार्रवाई: कैमरा ट्रैप और QRT तैनात
वन क्षेत्राधिकारी (Ranger) मोहन राम आर्य ने बताया कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए विभाग ने संवेदनशील इलाकों में कैमरा ट्रैप लगा दिए हैं ताकि वन्यजीवों की मूवमेंट पर नजर रखी जा सके। इसके साथ ही:
- नियमित गश्त: प्रभावित क्षेत्रों में वन विभाग की टीम लगातार पेट्रोलिंग कर रही है।
- जागरूकता अभियान: ध्वनि विस्तारक यंत्रों (लाउडस्पीकर) के माध्यम से लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है और सुरक्षा संबंधी पंपलेट बांटे जा रहे हैं।
- स्कूली बच्चों की सुरक्षा: स्कूलों में बैठकें आयोजित कर छात्र-छात्राओं को वन्यजीवों से बचाव के तरीके सिखाए जा रहे हैं।
बदले व्यवहार ने विशेषज्ञों को चौंकाया
आमतौर पर मानसून के दौरान झाड़ियां उगने के कारण गुलदारों की आवाजाही बढ़ती थी, लेकिन इस साल सर्दियों में तेंदुओं का मानवीय बस्तियों की ओर रुख करना चिंता का विषय बना हुआ है। वन क्षेत्राधिकारी के अनुसार, अल्मोड़ा नगर के अलावा मटेला, शीतलाखेत और कफड़खान जैसे क्षेत्रों से भी भालू और गुलदारों के हमले की सूचनाएं मिल रही हैं, जिसके लिए विभाग ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।
सुरक्षा के लिए समर्पित टीम
गश्ती दल में क्यू.आर.टी. (Quick Reaction Team) प्रभारी वन दरोगा सत्येंद्र सिंह नेगी, सेक्शन ऑफिसर अमित भैसोड़ा, वन रक्षक विवेक तिवारी, कविता और 7-8 श्रमिकों की टीम मुस्तैदी से जुटी हुई है। विभाग ने आम जनता से अपील की है कि वे अकेले अंधेरे में बाहर न निकलें और बच्चों व पालतू जानवरों का विशेष ध्यान रखें।


