हल्द्वानी। हल्द्वानी के सुभाष नगर में एसटीएच में तैनात कर्मचारी के कोरोना से संक्रमित होने की खबर पाने के कुछ देर में ही उसके पिता ने दम तोड़ दिया। दुर्भाग्य देखिये की कोरोना संक्रमित होने के कारण बेटा हॉस्पिटल से पिता के अन्तिम संस्कार में शामिल होने के लिये घर भी नहीं जा सका। कोरोना के खौफ से मोहल्ले के लोगों के चार कन्धे भी उन्हें नसीब नहीं हुये।बाद में एसटीएच के ही कुछ कर्मचारी आगे आये और सहकर्मी के पिता का अन्तिम संस्कार किया। कोरोना पीड़ित बेटे की पत्नी ने एक सप्ताह पहले ही बेते को जन्म दिया है ।
मामला सुभाष नगर मोहल्ले का है। यहां रहने वाला एक व्यक्ति एसटीएच हल्द्वानी में नौकरी करता है। एक सप्ताह पहले ही उसकी पत्नी ने बेटे को जन्म दिया। लेकिन इसके बाद हॉस्पिटल में सेवायें देने के कारण वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया। हालांकि परिवार के सभी लोग कोरोना निगेटिव हैं।
पहले पोता होने की खुशी मना रहे परिवार के सामने यह खबर बड़ी मुसीबत लेकर आयी। जब उसके पिता को यह खबर दी गई तो कुछ देर में ही वे गश खाकर गिर पड़े और प्राण त्याग दिये। मोहल्ले से कोई भी उसके अन्तिम संस्कार में शामिल होने के लिये नहीं पहुंचा और आखिर में एसटीएच के ही कुछ कर्मचारी अपने साथी के पिता का अन्तिम संस्कार करने पहुंचे।
? ताजा खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से click now ?