Breaking NewsCovid-19NainitalUttarakhand
हल्द्वानी ब्रेकिंग : बार-रेस्टोरेंट खुलेंगे लेकिन यह रहेंगी शर्तें

हल्द्वानी। जिलाधिकारी सविन बंसल ने जिले में बार व रेस्टोरेंटों को सशर्त खोले जाने की इजाजत दे दी। हालांकि उनके आदेश की प्रति अभी हम तक नहीं पहुंची है लेकिन आज एक दैनिक समाचार पत्र ने दावा किया है कि जिलाधिकारी ने ऐसे आदेश जारी कर दिए हैं।
कहा गया है कि बार व रेस्टोरेंटों में जाने वाले हर शख्स का प्रवेश द्वार पर थर्मल स्कैनिंग द्वारा ग्राहकों के शरीर का तापमान जांचना होगा। इसके बाद ही उन्हें अंदर जाने की इजाजत दी जाएगी। इसके अलावा बार व रेस्टोरेंट के सभी कर्मचारियों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। सोशल डिस्टेसिंग के साथ बार के आउंटर पर खड़े हाकर या स्टूल कुर्सी पर बिठाकर किसी को शराब नहीं पिलाई जा सकेगी। सभी को खाते पीते समय सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना होगा। परिसर में पचास प्रतिशत लोगों के ही बैठने की इजाजत होगी।