बागेश्वर। काण्डा पुलिस ने पंगचौड़ा गांव में किराने की दुकान में शराब पिलाने का अड्डा चला रहे एक दुकानदार को दबोच ही लिया। दुकान से एक दर्जन देसी शराब के पव्वे भी बरामद किए गए।
मिली जानकारी के अनुसार काण्डा पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत शांति-व्यवस्था गश्त के दौरान पता चला कि पंगचौड़ा गांव में भूपेश सिंह माजिला अपनी दुकान पर लोगों को शराब पिलाता है। सूचना पर पुलिस की टीम ने भूपेश की दुकान दबिश दे दी। पुलिस ने उसे दुकान में न सिर्फ शराब पिलाते हुए पकड़ लिया बलिक दुकान में रखे एक दर्जन देसी शराब के पव्वे भी बरामद हो गए। दुकान में लोगों को शराब पिलाने पर भूपेश सिंह को गिरफ्तार कर थाना काण्डा उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
पुलिस टीम में आरक्षी प्रकाश सिंह गैढ़ा,जीवन सिंह पाण्डेय व अशोक कुमार शामिल थे।
बागेश्वर ब्रेकिंग : पंगचौड़ा में परचून की दुकान को बना रखा था बार, पकड़ा गया
बागेश्वर। काण्डा पुलिस ने पंगचौड़ा गांव में किराने की दुकान में शराब पिलाने का अड्डा चला रहे एक दुकानदार को दबोच ही लिया। दुकान से…