कालाढूंगी न्यूज : बंजारा फिर बने भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश उपाध्यक्ष

कालाढूंगी। महमूद हसन बंजारा भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के 4 बार प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किए गए उनके मनोयन पर भाजपा नेताओं ने उनको शुभकामनाए दीं ।…


कालाढूंगी। महमूद हसन बंजारा भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के 4 बार प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किए गए उनके मनोयन पर भाजपा नेताओं ने उनको शुभकामनाए दीं । उन्होंने सन 1990 से सक्रिय कार्यकता के रूप में भाजपा की सदस्यता ली थी और अब तक मण्डल महामंत्री,मोर्चे के जिला अध्यक्ष,प्रदेश कार्यकरणी सदस्य,प्रदेश मंत्री,व लगातार 3 बार प्रदेश उपाध्यक्ष रह चुके हैं । उनकी पार्टी के प्रति वफादारी व ईमानदारी को देखते हुए फिर से मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष इंतेज़ार हुसैन ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत व प्रदेश नेतृत्व की संस्तुति पर प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया ।
हल्द्वानी ब्रेकिंग : बनभूलपुरा पुलिस ने तीन शातिरों के पास से पकड़ी एक किलो से ज्यादा चरस, नहीं बता रहे कहां से लाए
उनके मनोयन पर प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट, मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष इंतेज़ार हुसैन, राज्य मंत्री मजहर नईम नवाब, जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट,वरिष्ठ नेता राजेन्द्र बिष्ट,मनोज पाठक,गजराज बिष्ट,रहमत अली खां, मंडल अध्यक्ष महेंद्र दिगारी,नगर पंचायत अध्यक्ष पुष्कर कत्यूरा,अखिलेश वर्मा,तारा चन्द्र पांडे,गोपाल बुडलाकोटि,दिवान सिंह बिष्ट,कैलाश बुडलाकोटि,भगवान सिंह कूमटिया,जहिर अंसारी , पूर्व सभासद नसीम जहाँ, तसलीम कुरैसी, शाकिर हुसैन,आदि दर्जनों लोगों ने उनको सुभकामनाए दी । इस दौरान महमूद हसन बंजारा ने प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनको जो जिम्मेदारी दी गई है व उसको पूरी ईमानदारी से निभाएंगे आगामी2020 में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए अधिक से अधिक अल्पसंख्यकों पार्टी से जोड़ा जाएगा।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *