Udham Singh NagarUttarakhand

रुद्रपुर ब्रेकिंग : शिक्षा मंत्री पांडेय के वाहन पर चूड़ियां और विधायक ठुकराल के काफिले पर संतरों की बरसात


रुद्रपुर। मोदी मैदान में कृषि बिलों के समर्थन में होने वाले केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की रैली में शामिल होने जा रहे प्रदेश के शिक्षा मंत्री की गाड़ी पर कांग्रेसी नेताओं ने चूड़ियां फेंकी। इस बीच मंत्री ने अपनी गाड़ी धीमी करवाई, शीशे नीचे किए और हाथ जोड़ते हुए आगे बढ़ गए। उधर रूद्रपुर के विधायक राजकुमार ठुकराल के काफिले पर कांग्रेसी नेताओं व किसानों ने संतरों की बरसात की।

रैली के विरोध में विपक्षी दलों व किसान संगठनों ने जगह जगह विरोध-प्रदर्शन किया। इस बीच जहां गदरपुर में कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेे के काफिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चूडिय़ां फेंक कर विरोध जताया। इधर भाजपा की किसान रैली के विरोध में आम आदमी पार्टी ने किसानों के साथ रुद्रपुर के रणजीत सिंह पार्क में एकत्र होकर प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन को कांग्रेस नेताओं ने समर्थन दिया। आप कार्यकर्ता भाजपा की रैली का विरोध करने के लिए मोदी मैदान जाने पर अड़े रहे लेकिन वहां पुलिस तैनात रही। इस बीच विधायक राजकुमार ठुकराल के नेतृत्व में निकाली जा रही ट्रैक्टर रैली का किसानों ने जमकर विरोध किया और संतरे फेंक कर मारे, जिससे बवाल हो गया। इस दौरान लोग हाथों में काले झंडे लिए नजर आए। खुद एसएसपी ने आकर मोर्चा संभाला।

हे भगवान : पिता जेल में और मां छोड़ गई दस साल के मासूम को, ऐसे सड़कों पर काट रहा था कुत्ते डैनी के साथ दिन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती