AccidentBageshwarBreaking NewsUttarakhand
बागेश्वर ब्रेकिंग : बैजनाथ में आल्टो खाई में समाई, एक की मौत, दो घायल

बागेश्वर। डुगरी चाखेडा रोड पर हादसे मे एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जबकि दो लोग घायल ही गये हैं।
नायब तहसीलदार गरुड़ से प्राप्त सूचना के अनुसार लगभग सायं 7:30बजे तहसील गरूड़ में एक आल्टो गाड़ी UK021619 के डुगरी – चाखेडा के निकट 100 फिट नीचे गिर गई । गाड़ी गरुड़ से देवनाई की तरफ जा रही थी। गाड़ी में 3 लोग सवार थे।
इनमें से गोपाल राम s/o मोहन राम ग्राम पोखरी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दीवान सिंह s/o पदम सिंह ग्राम भगरतोला, को जिला अस्पताल बागेश्वर रेफर किया गया है।
वाहन में सवार धरम राम s/o गोपाल राम ग्राम पोखरी का इलाज सीएचसी बैजनाथ में किया जा रहा है।उनकी हालत स्थिर है।