बागेश्वर: आए दिन सड़क हादसों से चिंतित परिवहन विभाग ने उप जिलाधिकारी परितोष वर्मा के साथ व्यापक चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। जिसमे तीन सौ से अधिक वाहनों की चेकिंग की गई।
सहायक संभागीय अधिकारी कृष्ण चन्द्र पलड़िया ने बताया कि जनपद में वाहनों से हो रही सड़क दुर्घटनाओ को रोकने के लिए परिवहन विभाग लगातार अभियान चलाए हुए है। अधिकांश दुघर्टनायें ओवर स्पीड व नशे में वाहन चलाने के कारण हो रही है। उन्होंने बताया कि दुर्घटनाओं को रोकने के लिए परिवहन विभाग द्वारा कपकोट क्षेत्र के विभिन्न मार्गों में सघन चैकिंग अभियान चलाकर 300 से अधिक वाहनों की चैकिंग की। जिसमें बिना डीएल, ओवर स्पीड, बिना टैक्स, बिना फिटनेट के 10 वाहनों को सीज किया गया। जबकि 40 वाहनों का ओवर लोड व अन्य मामलों में चालान किया गया है। उन्होंने बताया कि नशे में वाहन चलाने वाले किसी भी वाहन चालक को नही बख्शा जाएगा। इस दौरान परिवहन कर अधिकारी हरीश रावल, प्रवर्तन पर्यवेक्षक अनिल कार्की, राजेन्द्र कुमार, गोधन सिंह, शंकर कुमार, मोहम्मद दानिश, पवन कुमार, महेश भोटिया आदि शामिल थे