69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी खेल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन
जनपद का नाम किया रोशन
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर। जनपद की होनहार ताइक्वांडो खिलाड़ी स्नेहा धामी ने 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी खेल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया है। यह जीत न केवल स्नेहा के लिए बल्कि पूरे उत्तराखंड और बागेश्वर जिले के लिए गर्व का क्षण है।
यह प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता 16 से 19 नवंबर तक जम्मू-कश्मीर में आयोजित की गई थी, जिसमें देशभर के विभिन्न राज्यों के सर्वश्रेष्ठ और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने भाग लिया। कड़े और चुनौतीपूर्ण मुकाबलों के बीच, स्नेहा ने अपनी उत्कृष्ट तकनीक, बेहतरीन संतुलन और अदम्य आत्मविश्वास का परिचय देते हुए अपने भार वर्ग में पहला स्थान सुनिश्चित किया। फाइनल मुकाबले में उन्होंने शानदार जीत दर्ज करते हुए सर्वोच्च सम्मान, स्वर्ण पदक, अपने नाम किया।
गुरुजनों की मेहनत लाई रंग
स्नेहा धामी बागेश्वर ताइक्वांडो अकैडमी, मंडलसेरा की प्रतिभाशाली प्रशिक्षु हैं। प्रतियोगिता के लिए गई उत्तराखंड टीम के साथ कोच के रूप में ललित नेगी और गोकुल खेतवाल मौजूद थे। दोनों प्रशिक्षकों ने स्नेहा को राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धा के लिए विशेष और गहन प्रशिक्षण प्रदान किया था। उनकी अथक मेहनत और सटीक तकनीकी मार्गदर्शन का सीधा परिणाम स्नेहा के इस उत्कृष्ट और निर्णायक प्रदर्शन के रूप में सामने आया है।
खुशी और प्रेरणा का माहौल
स्नेहा की इस अविश्वसनीय उपलब्धि से उनके माता-पिता, गुरुजनों और पूरे जिले में खुशी और उत्साह का माहौल है।
- मुख्य शिक्षा अधिकारी विनय कुमार ने स्नेहा को बधाई देते हुए कहा कि जनपद की यह बेटी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही है, जो विद्यालयी खेलों के स्तर को भी ऊँचा उठा रहा है।
- जिला खेल समन्वयक कमलेश तिवारी ने स्नेहा को भविष्य के लिए शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह बड़ी उपलब्धि जनपद के अन्य उभरते हुए खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी।
स्नेहा धामी की यह सफलता साबित करती है कि छोटे शहरों की प्रतिभाएं भी सही मार्गदर्शन और कड़ी मेहनत से राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चमत्कृत प्रदर्शन कर सकती हैं।

