सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
बागेश्वर। सेना में जाने वाले युवाओं को युवा कल्याणा विभाग प्रशिक्षण देगा। जिलाधिकारी की पहल के बाद खनिज न्यास फाउंडेशन से धन की व्यववस्था की गई है। शुक्रवार को लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज सनेती में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। क्षेत्रीय विधायक बलवंत सिंह भौर्याल व डीएम ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
जिलाधिकारी विनीत कुमार ने कहा कि जिले के ऐसे युवा जो सेना में भर्ती होना चाहते हैं। उनके सपनों को साकार करने के लिए खनिज न्यास फाउंडेशन के तहत धनराशि की व्यवस्था की है। युवा कल्याण विभाग ऐसे युवाओं को प्रशिक्षित करेगा। उन्होंने कहा कि युवा देश के भविष्य हैं। उनके भविष्य को संवारने एवं निखारने के लिए उचित मार्ग दर्शन करने की आवश्यकता है। News WhatsApp Group Join Click Now
बागेश्वर : सड़क निर्माण नहीं होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया कलक्ट्रेट परिसर पर प्रदर्शन
जिले में चार स्थानों में भर्ती रैली प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसमें बागेश्वर, कांडा, कपकोट एवं सनेती-रीमा शामिल हैं। 200 से अधिक युवाओं को इसमें प्रशिक्षित किया जाएगा। क्षेत्रीय विधायक भौर्याल ने कहा कि जनपद के युवाओं के सपनों को पूर्ण करने के उद्देश्य से आर्मी भर्ती का शारीरिक एवं मानसिक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। सभी युवाओं को प्रशिक्षित दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सनेती इंटर कॉलेज में विभिन्न क्षेत्रों के 47 युवाओं ने प्रशिक्षण को पंजीकरण कराया है।
बागेश्वर : 12 सूत्रीय मांगों को लेकर केएमवीएन कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार
इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विक्रम शाही, जिला पंचायत सदस्य पूरन गढिया, पूर्व ब्लाक प्रमुख कपकोट मनोहर राम, प्रधानाचार्य जानकी टाकुली, क्षेत्रीय जिला युवा कल्याण अधिकारी अर्जुन सिंह रावत, तहसीलदार बागेश्वर नवाजिश खलीक, दीवान भौर्याल, भूपेंद्र भौर्याल आदि मौजूद थे।
बागेश्वर : यहां अतिवृष्टि से मकान ध्वस्त- परिवार हुआ बेघर, पेड़ गिरने से बिजली लाइन क्षतिग्रस्त