फुटबालः बागेश्वर ने अल्मोड़ा टीम को हराकर पदक जीता

- सोबन सिंह जीना विश्वविद्यलय की अंतर महाविद्यालयी प्रतियोगिता
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालयीय फुटबाल प्रतियोगिता में बागेश्वर ने अल्मोड़ा की टीम को 2-0 से पराजित कर पदक अपने नाम किया।

चंपावत में आयोजित प्रतियोगिता में चंपावत, बागेश्वर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ एवं मुनस्यारी महाविद्यालय की टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बागेश्वर और एसएसजे परिसर अल्मोड़ा के मध्य खेला गया। रोमांचक मुकाबले में बागेश्वर ने अल्मोड़ा को 2-0 से पराजित कर ट्राफी में कब्जा किया। विजेता टीम का महाविद्यालय पहुंचने पर प्राचार्य डा. अंजू अग्रवाल व क्रीडा प्रभारी डा. संजय कुमार टम्टा ने स्वागत किया। जिसमंे टीम मैनेजर डा. मनोज टम्टा समेत टीम के कोच धर्मेंद्र बोरा रहे।
कालेज टीम के इस शानदार प्रदर्शन पर जिले के माने जाने संतोष ट्राफी खेले फुटबाल खिलाड़ी नीरज पांडे ने भी सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। नीरज द्वारा ही इन खिलाड़ियों फुटबॉल की बारीकियों से अवगत कराकर उन्हंे तरासने का कार्य पूरी निष्ठा से किया गया। इसी का परिणाम है कि इन खिलाड़ियों ने जिले का नाम रोशन किया है।