BageshwarNainitalUttarakhand

कमिश्नर रावत ने की समीक्षा बैठक, 2022 में हाईस्कूल-इंटर में बागेश्वर रहा टॉप


नैनीताल। आयुक्त कुमाऊं दीपक रावत की अध्यक्षता में शुक्रवार को मण्डल कार्यालय नैनीताल में प्रारम्भिक व माध्यमिक शिक्षा के कार्यों का प्रजेंटेशन के माध्यम से विस्तृत रूप से जानकारी लेते हुए कार्यों की समीक्षा बैठक ली।

2022 में हाईस्कूल और इंटर में बागेश्वर रहा टॉप

विभाग द्वारा आयुक्त को अवगत कराया कि वर्ष 2022 में हाईस्कूल में बागेश्वर जनपद 87.5% एवं इंटर में 80.25% लेकर प्रथम स्थान पर रहा। इस पर आयुक्त ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो बच्चे परीक्षा में सफल नहीं हो पा रहे हैं उन बच्चो की मॉनिटरिंग करे कि वे किन कारणों से सफल नहीं हो पा रहे है।

आयुक्त ने यह भी निर्देश दिए हैं कि जहां पर बच्चों को वर्चुअल के माध्यम से पढ़ाया जा रहा है उन विद्यालयों का परीक्षा फल कितना प्रतिशत रहा आगामी समीक्षा में प्रेजेंटेशन में उल्लेख करना सुनिश्चित करें।

समीक्षा के दौरान अधिकारियों द्वारा बताया गया कि जल्द ही 759 सहायक अध्यापक एलटीई स्नातक की नियुक्त प्रस्तावित है जिनके आने से शिक्षकों की कमी को पूरा किया जाएगा।

इस अवसर पर अपर निदेशक बेसिक शिक्षा लीलाधर ब्यास एवं अजय कुमार नौटियाल माध्यमिक शिक्षा उपस्थित थे।

नई दिल्ली : जिला जज को निलंबित करने पर पटना हाईकोर्ट को नोटिस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती