Bageshwar News : शो—पीस बना स्वास्थ्य केंद्र लाहुर, अस्पताल पर लटका ताला, भ्रमण पर गए पूर्व विधायक को ग्रामीणों ने बताया दुखड़ा

सीएनई रिपोर्टर, कपकोटतहसील कपकोट के अंतर्गत अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाहुर शोपीस बन गया है। डाक्टर और कर्मचारी आदि नहीं होने पर अस्पताल में ताले…

सीएनई रिपोर्टर, कपकोट
तहसील कपकोट के अंतर्गत अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाहुर शोपीस बन गया है। डाक्टर और कर्मचारी आदि नहीं होने पर अस्पताल में ताले लटक रहे हैं। जिससे क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं पटरी से उतर गई हैं। जिस पर कांग्रेस में आक्रोश है। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में डाक्टरों और अन्य स्टाफ की तैनाती की मांग की है। ऐसा नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

क्षेत्र भ्रमण के दौरान पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण लाहुर पहुंचे। उनके सामने ग्रामीणों ने स्वास्थ्य सुविधा की समस्या रखी। कहा कि अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र पांच वर्ष से बंद है। डाक्टर, फार्मासिसट, वार्डबॉय, चौकीदार, सफाई कर्मी ड्यूटी पर नहीं मौजूद हैं। वैक्सीनेशन के लिए डोली में बुजुर्गों केंद्र तक ले जाना पड़ रहा है। इसके अलावा कपकोट और जिला अस्पताल की दूरी तय कर रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि लाहुर की दूरी कपकोट से 15 किमी वाहन से और चार किमी खड़ी चढ़ाई के बाद तय होती है।

उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र स्वास्थ्य सेवाएं दुरुस्त नहीं की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान दीपक गढ़िया, ग्राम प्रधान प्रताप सिंह, पदम सिंह, तारा सिंह, कृपाल सिंह, रमेश सिंह पंडा, चंदन गस्याल, दिनेश टाकुली, चंचल सिंह, भीम सिंह, गुड्डू पंडा, प्रवीण सिंह आदि मौजूद थे।इधर, सीएमओ डा. सुनीता टम्टा ने कहा कि अस्पताल के बारे में पूर्व विधायक से सूचना मिली है। जिसकी जांच की जाएगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *